अ.भा. वि. वैश्य महासभा द्वारा 25 जुलाई 2021 को जयपुर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक

Free website template by Free-Template.co
अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा द्वारा जयपुर प्रदेश के प्रादेशिक व स्थानीय सभा के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक का शुभारंभ महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज का स्मरण करते हुए कन्हैयालाल जी विजयवर्गीय (महासभाध्यक्ष), सी.पी. विजयवर्गीय (संयोजक संरक्षक मंडल एवं निवृत्तमान महासभाध्यक्ष), महेश विजयवर्गीय (पूर्व महापौर), कोटा, ओमप्रकाशजी बैंकटा, जयपुर, सुरेश विजयवर्गीय (नगरिया) जयपुर, मोतीलालजी अलवर, दिनेशजी इन्द्रपुरी दिल्ली (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रभा विजय (महिला उपाध्यक्ष) के निर्देशन में प्रारंभ हुई, जिसका संचालन राजीव जी अलवर एवं नरेन्द्र जी महामंत्री द्वारा किया गया। सर्वप्रथम महासभाध्यक्ष कन्हैयालालजी, सुरत द्वारा मीटिंग से जुडे सभी पदाधिकारियों व महानुभावों से परिचय प्राप्त किया गया, तत्पश्चात् राजीव जी अलवर एवं नरेन्द्र जी महामंत्री द्वारा पूर्व निर्धारित एजेन्डानुसार कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये स्थानीय क्षैत्रीय अध्यक्ष/प्रभारियों को जानकारी प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है :- 
प्रभुदयालजी, प्रभारी क्षैत्रीय ईकाई, जयपुर शहर ने बताया कि जयपुर शहर चारदीवारी क्षैत्र होकर प्रमुख स्थल के रुप में जाना जाता है जो पुरानी बस्ती होकर 183 परिवार निवासरत है। क्षैत्र के 400 से अधिक मतदाता है। सभी संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह, होली व दीपावली पर्व के अवसर पर सभी जातीय बंधुओं का मिलन समारोह व सहभोज का आयोजन किया जाता है। जयपुर शहर की पहली सामाजिक सम्पत्ति सूरजपोल में मंदिर व छात्रावास के रुप में स्थापित है। वर्तमान में न्यायालयीन प्रकरण चल रहा है साथ ही चोगान स्टेडियम में 3 मंजिला समाज का भवन है। मुकेश जी, प्रभारी क्षैत्रीय ईकाई, झोंटवाडा ने बताया कि झोंटवाडा में केकडी, अजमेर प्रदेश के 45-50 परिवार जयपुर में निवासी होकर संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, होली व दीपावली पर्व के अवसर पर सभी जातीय बंधुओं का मिलन समारोह व सहभोज का आयोजन किया जाता है। राजेशजी, अध्यक्ष, क्षैत्रीय ईकाई, मानसरोवर ने बताया कि मानसरोवर क्षैत्र में 200 परिवार निवास करते है, कोरोनाकाल के कारण पिछले एक वर्ष से गतिविधियॉ रुकी हुई थी, स्थिति सामान्य होने पर पूर्व की तरह सभी धार्मिक व वार्षिक पर्वो को आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जावेगा। संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, होली व दीपावली पर्व के अवसर पर सभी जातीय बंधुओं का मिलन समारोह व सहभोज का आयोजन किया जाता है। राजमलजी, अध्यक्ष क्षैत्रीय ईकाई, सांगानेर ने बताया कि सांगानेर क्षैत्र में 350 परिवार जयपुर में निवासी होकर संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, डांडिया, होलीमिलन व जातीय बंधुओं का सामाजिक टूर व दीपावली पर्व के अवसर पर सभी जातीय बंधुओं का मिलन समारोह व सहभोज का आयोजन किया जाता है। बनवालालजी, अध्यक्ष क्षैत्रीय ईकाई, मुरलीपुरा ने बताया कि मुरलीपुरा क्षैत्र में 175 परिवार निवास कर रहे है। 2 वर्ष से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, होली व दीपावली पर्व के अवसर पर सामूहिक आयोजन किया जाता है। कैलाशजी, प्रभारी क्षैत्रीय ईकाई, महेशनगर ने बताया कि क्षैत्र में 250 परिवार निवास कर रहे है। महेशनगर में सामाजिक भवन है, जिसकी भूमि शिवरतनजी लिली ज्वेलर्स वालों द्वारा उपलब्ध करवाई गई है व इस भूमि पर निरंतर निर्माण कार्य किया जाकर उपयोग में लिया जा रहा है। इसी भवन में दीपावली पर्व के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का सामूहिक आयोजन किया जाता है। रामबाबूजी, भरथला , अध्यक्ष क्षैत्रीय ईकाई, मालवीय नगर ने बताया कि मालवीय नगर क्षैत्र में 250 परिवार निवास कर रहे है। संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, होली व दीपावली पर्व के अवसर पर सामूहिक आयोजन किया जाता है। सत्यनारायणजी, प्रभारी क्षैत्रीय ईकाई, दौसा ने बताया कि क्षैत्र में 105 परिवार निवास कर रहे है। सामाजिक भवन नई मंडी रोड पर है, जिला स्तर पर रामचरणजयंति भव्य रुप में मनाई जाती है जिसमें जिले के सभी स्वजातीय बंधु एक जगह एकत्रित होते है। स्थानीय स्तर पर अन्नकूट महोत्सव का सामूहिक आयोजन किया जाता है। रामजीलालजी, अध्यक्ष, स्थानीय सभा सिंकदरा ने बताया कि क्षैत्र में 13 परिवार निवास कर रहे है सामाजिक जनसंख्या 50 है। सामाजिक सम्पत्ति के रुप में रघुनाथजी का मंदिर है।  रामचरणजयंति भव्य रुप में जिला स्तर पर दौसा जिला में मनाई जाती है जिसमें सिंकंदरा के सभी स्वजातीय बंधु एकत्रित होते है। स्थानीय स्तर पर अन्नकूट महोत्सव का सामूहिक आयोजन किया जाता है। ओमप्रकाश जी, अध्यक्ष, चौमू ने बताया कि रामचरण जयंति 2 वर्ष से घरों में ही मनाई जा रही है। नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थानीय ईकाई द्वारा अन्नकूट महोत्सव का सामूहिक आयोजन किया जाता है। सी.ए.रामबाबूजी, संयोजक, जयपुर स्थानीय सभा ने बताया कि मुझे डेढ वर्ष पूर्व संयोजक नामित किया गया स्थानीय सभा जयपुर में निवासरत परिवारों का वर्तमान में डाटा उपलब्ध नहीं है, वर्ष 2006 की जनगणना अनुसार 1248 परिवार निवासरत थे, वर्तमान में स्थानीय व अन्य प्रदेशों से कई परिवार जयपुर में आकर स्थानीय निवासी हुए है उक्त स्थिति में वर्तमान परिवारों की संख्या लगभग 1800 से अधिक होगी। कोरोनाकाल के कारण पिछले एक वर्ष से गतिविधियॉ रुकी हुई थी, स्थानीय व क्षैत्रीय ईकाइयों द्वारा पोषबडा महोत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। संपत्ति के रुप में मुरली मनोहरजी का मंदिर, व महेशनगर भवन है जो आज करोडों की सम्पत्ति है व जातीय बंधुओं द्वारा उपयोग में ली जाकर विभिन्न समारोह आयोजित किये जाते है जिससे समाज को आय होती है व भवन पर नवीन निर्माण कार्य किये जाते है।  रामस्वरुपजी एड., संयोजक, जयपुर प्रदेश ने बताया कि जयपुर प्रदेश 10 क्षैत्रीय व स्थानीय ईकाईयों के रुप में कार्यरत है। 1990 में ट्रस्ट की स्थापना हुई जिसके 29 ट्रस्टी है व 2010 में चौगान स्टेडियम में सामाजिक भवन जिसका वर्तमान मूल्य करोडों में है। भवन 3 मंजिल का है। सुंदर हाल व कमरे बने हुए है 1000 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था आसानी से होती है, भूमि का लीज रेंट नियमित जमा है। इस भवन 10 से 12 लाख प्रतिवर्ष की आय होती है। पानी का ठंडा जल 24 घंटे उपलब्ध रहता है लिफ्ट लगी हुई है। कोरोनाकाल के कारण पिछले एक वर्ष से गतिविधियॉ रुकी हुई थी,वर्तमान में स्थानीय व क्षैत्रीय ईकाइयों के निर्वाचन हेतु कार्यवाही प्रारंभ हो गई है इस कार्य से निपटकर शीघ्र ही जयपुर प्रदेश के लिये निर्वाचन कार्यक्रम बनाया जावेगा। राजेन्द्रजी, अध्यक्ष राजसेवक परिषद, जयपुर ने बताया कि परिषद द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से संगम भवन बनाया गया है जो सामाजिक बंधुओं के लिये उपयोगी सि( हो रहा है, वर्तमान में सदस्यता अभियान चल रहा है 	4000 सदस्यों का जोडने का अभियान है। विष्णुजी, (विजयवर्गीय नवचेतना संगठन, जयपुर) ने बताया कि संगठन द्वारा महामारी के दौरान राशन, दवाई, प्लाजमा, ब्लड तथा मेडिकल सुविधाओं उपलब्ध करवाई गई है मेंघावा छात्रों को पढाई में भी सहयोग किया जा रहा है। गिरधरजी, (विजयवर्गीय स्पोर्टस एसो.संस्था, जयपुर) ने बताया कि संस्था द्वारा 4 वर्ष से खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, 4 राष्ट्रीय स्तर के आयोजन किये गये जिसके माध्यम से विभिन्न प्रदेशों के युवा खेल के माध्यम से एक दुसरे से जुडे है, स्वास्थ्य की दृष्टि से संस्था द्वारा योग शिविर, मोटिवेशन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। कमलेश जी डोडवाडी, (टोंकप्रदेश निवासी जयपुर) ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। अंकित जी, (विजयवर्गीय युवा संगठन, जयपुर) ने बताया कि संगठन द्वारा महामारी के दौरान सक्रिय रहकर कोरोना पीडितों को भोजन व्यवस्था प्रदान की गई। युवा बेरोजगारों को रोजगार हेतु विभिन्न प्रशिक्षण मोबाईल रिपेरिंग कार्य, कम्पयूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु क्लास लगाई जा रही है, जिसमें अन्य क्षैत्र से आने वाले युवाओं हेतु ठहरने, भोजन व शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाकर सभी प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। सीमा गोविंदजी सुगंधी (प्रदेश महिला प्रभारी, जयपुर) ने बताया कि जयपुर में महिला शक्ति काफी सक्रिय है, समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, महासभा महिला संयोजिका द्वारा जो भी कार्यक्रम किये जावेगे उसमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। शैल राजेन्द्रजी विजयवर्गीय (कोषाध्यक्ष, दुर्गापुरा ईकाई), निर्मलाजी उपाध्यक्ष जयपुर मंडल, वीणाजी समाज सुधार मंत्री ने भी जूम मीटिंग में सम्मिलित होकर कहा कि महासभा के मार्गदर्शन में समाज की महिलाओं की सक्रिय भूमिका के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान की जावेगी। नवल किशोरजी दुब्बी वाले जयपुर ने कहा कि 40 वर्षा से विभिन्न जिम्मेदारी लेकर सामाजिक क्षैत्र में गतिविधिया आयोजित कर जातीय बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। विशंभरजी दुब्बी वाले संगठन प्रभारी जयपुर ने कहा कि जयपुर प्रदेश की समस्त ईकाईयों को मजबूत करने के पूर्ण प्रयास चल रहे है व आगे भी चलते रहेगे जयपुर प्रदेश के सभी समाज बंधुओं को मुख्यधारा में जोडा जावेगा। आनंद जी केकडी वाले, जयपुर सदस्य परामर्श मंडल ने कहा कि महासभा के निर्वाचित अध्यक्ष कन्हैयालालजी को सभी का सहयोग मिल रहा है व निरंतर मिलता रहेगा। सुरेशजी नगरिया वाले , जयपुर  वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा ने कहा कि पिछले दिनों विभिन्न प्रदेशों की महासभा के साथ जूम मीटिंग में उपस्थित होकर यह महसूस किया गया कि सभी प्रदेश पूर्ण रुप से सक्रिय होकर गतिविधियों आयोजित कर रहे है, पिछले कुछ वर्षो से जयपुर प्रदेश व स्थानीय सभा का अध्यक्ष चयन नही होने से संगठन कमजोर हुआ। वर्तमान में जयपुर स्थानीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही जयपुर स्थानीय सभा के चुनाव करवाकर प्रदेश के भी चुनाव होगे। रामस्वरुपजी एड. जयपुर जल्द ही चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवायेगे। ंउक्त जूम मीटिंग में जयपुर प्रदेश के सुनिल मदनलालजी बबराणा वाले जयपुर, दीपकजी रामगंज जयपुर, राधेजी जयपुर, रामबाबूजी राजगढ वाले जयपुर ने भी अपने विचार व्यक्त कर समाज के जातीय बंधुओं से सामाजिक संगठन को मजबूत करने हेतु निवेदन किया गया। महासभा के सी.पी. विजयवर्गीय, पूर्व महासभाध्यक्ष, महेशजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा एवं पूर्व महापौरकोटा, दिनेशजी दिल्ली, मोतीलालजी अलवर, राघेश्यामजी बासेडा जयपुर, उमानंदजी जयपुर, संतोषजी विजय विधि मंत्री, भगवानजी गॉधी कोषाध्यक्ष, राजेन्द्रजी एड. जयपुर, गोविदंजी सुगंधी जयपुर, सुनील जी युवा संयोजक रविप्रकाशजी संयोजक सम्मान समारोह समिति, बसंतजी एड. केन्द्रीय निर्वाचन अधिका महासभा ब्रजेशजी, संयोजक जनगणना समिति रामचरण जी, संजय जी कोटा, उमेश जी भीलवाड़ा आदि ने सामाजिक संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।