अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2021 को मेवाड़ प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक

Free website template by Free-Template.co
अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा द्वारा मेवाड़ प्रदेश के प्रादेशिक व स्थानीय सभा के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक का शुभारंभ महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज का स्मरण करते हुए कन्हैयालाल जी विजयवर्गीय (महासभाध्यक्ष), सी.पी. विजयवर्गीय (संयोजक संरक्षक मंडल एवं निवृत्तमान महासभाध्यक्ष), महेश विजयवर्गीय (पूर्व महापौर), कोटा, ओमप्रकाशजी बैंकटा, जयपुर, सुरेश विजयवर्गीय (नगरिया) जयपुर, मोतीलालजी अलवर, दिनेशजी इन्द्रपुरी दिल्ली (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रभा विजय (महिला उपाध्यक्ष) के निर्देशन में प्रारंभ हुई, जिसका संचालन राजीव जी अलवर एवं नरेन्द्र जी महामंत्री द्वारा किया गया। सर्वप्रथम महासभाध्यक्ष कन्हैयालालजी, सुरत द्वारा मीटिंग से जुडे सभी पदाधिकारियों व महानुभावों से परिचय प्राप्त किया गया, तत्पश्चात् राजीव जी अलवर एवं नरेन्द्र जी महामंत्री द्वारा पूर्व निर्धारित एजेन्डानुसार कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये स्थानीय क्षैत्रीय अध्यक्ष/प्रभारियों को जानकारी प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है :- 

देवीलाल जी अध्यक्ष मेवाड प्रदेश ने बताया कि मेवाड प्रदेश के समस्त जी बंधु एकजुट होकर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते है जिनमें स्थानीय सभा व प्रदेश सभा मिलजुल कर कार्य करती है। मेवाड प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा कई बार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किये है। प्रादेशिक जी वैश्य महासभा मेवाड प्रदेश का आपसे सानुरोध निवेदन है कि सांवरिया सेठ, नाथजी, द्वारकाधीश की की भूमि पर जब भी आप सब की सर्वानुमति हो महासभा की बैठक हेतु सादर आमंत्रित है। मेवाडप्रदेश की जानकारी के लिये मैं महामंत्री कमलेशजी से अनुरोध करता हूॅ कि महासभा पदाधिकारियों को मेवाड़ प्रदेश की गतिविधियों की जानका प्रस्तुत करे। कमलेश जी एड., प्रदेश मंत्री, मेवाड प्रदेश ने बताया कि मेवाड प्रदेश के 34 ग्रामों में 1700 जी परिवार निवास कर रहे है, मतदाताओं की संख्या लगभग 3000 है व कुल संख्या 4200 है। स्थानीय सभाओं द्वारा प्रतिभा सम्मान, खेलकूद, जयंति पर्व, व मिलन समारोह सहभोज आयोजित किये जाते है। प्रादेशिक सभा द्वारा सामूहिक विवाह, 50 वर्ष से अधिक उम्र के वैवाहिक दंपति तथा सेवानिवृत्त अधिकागण व कर्मचारीगण का सम्मान, विधवा सहायता, युवा सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। भीलवाडा, उदयपुर, रेलमगरा, सनवाड, बबराना व कई स्थानों पर जी समाज के भवन सम्पत्ति के रुप में बने होकर सामाजिक कार्यो हेतु उपयोग में लिये जाते है। मेवाड प्रदेश जी बेबसाईड लांच हो चुकी है। प्रदेश के जातीय बंधुओं की जनगणना का कार्य कर लिया गया है तथा समस्त परिवारों की पारिवारिक जानकारी हेतु परिचय पुस्तिका को आॅनलाईन करने का प्रयास जा रहा है कोरोना काल के दौरान जी बंधुओं, मेडिकल स्टाफ तथा अन्य के साथ मिलकर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में योगदान देकर कोरोना योध्दा के रुप में कार्य किया गया जिसके लिये सभी मेवाडवासी जी बंधु धन्यवाद के पात्र है। जो बच्चे माता पिता को खो चुके है उनसे पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। मेवाड प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन निर्वाचन अधिकारी हेतु केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की ंमंशानुसार नाम प्रस्तावित कर भेजे जावेगे। सुधा जी (प्रदेश महिला संयोजिका) ने बताया कि मेवाड प्रदेश में महिला शक्ति काफी सक्रिय है, समय≤ पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, महासभा महिला संयोजिका द्वारा जो भी कार्यक्रम किये जावेगे उसमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। 			गौतम जी, युवा संयोजक, मेवाड प्रदेश ने कहा कि प्रदेश के सभी युवा स्थानीय सभा व प्रादेशिक सभा के सभी कार्यक्रमों में वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सभी कार्यो हेतु कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते है, आज महासभा के पदाधिकारियों से इस जुम मीटिंग के माध्यम से जुडकर मन बहत प्रसन्न है, महासभा युवा संयोजक द्वारा जो भी कार्य किये जावेगे हम सामूहिक रुप से भागीदार रहेगे। 		सुरेशजी, अध्यक्ष स्थानीय सभा, उदयपुर ने बताया कि उदयपुर शहर चारदीवा क्षैत्र होकर प्रमुख स्थल के रुप में जाना जाता है जो पुरानी बस्ती होकर 183 परिवार निवासरत है क्षैत्र के 400 से अधिक मतदाता है। सभी संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह, होली व दीपावली पर्व के अवसर पर सभी जातीय बंधुओं का मिलन समारोह व सहभोज का आयोजन किया जाता है। उदयपुर में रामचरण भवन व छात्रावास है सामाजिक कार्यो हेतु 5000 वर्गफीट भूमि उपलब्ध है। मै निरंतर 4 वर्ष से स्थानीय अध्यक्ष पद पर कार्यरत हूॅ। शीघ्र ही नवीन अध्यक्ष हेतु कार्यवाही की जावेगी। राकेशजी, अध्यक्ष स्थानीय सभा, चित्तौडगढ ने बताया कि चितौडगढ स्थानीय सभा अंतर्गत 25  परिवार निवासी है। सभी जातीय बंधु संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, त्रैमासिक मिलन समारोह, मीराजयंति व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। चितौडगढ में स्थानीय सभा का कोई भवन नहीं है, महासभा व मेवाड प्रदेश के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर भवन निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। 			राजेन्द्रप्रसाद जी, अध्यक्ष स्थानीय सभा, भीलवाडा ने बताया कि भीलवाडा स्थानीय सभा अंतर्गत 150 परिवार निवासी है व कुल जी जनसंख्या 700 है। सभी जातीय बंधु एक दुसरे के सुख दुःख के भागीदार बनते है, संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, मीराजयंति, रक्तदान शिविर, सम्मान समारोह, युवा व महिला मंडल द्वारा गरबा व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। भीलवाडा में स्थानीय सभा का दो मंजिला लगभग 5 करोड रुपये का भवन है जिसमें 12 कमरे, व 1 हाल है। 	शिवदयालजी, अध्यक्ष स्थानीय सभा, बिजोलिया ने बताया कि बिजोलिया स्थानीय सभा अंतर्गत 35 परिवार निवासी है व कुल जी जनसंख्या 294 है। स्थानीय सभा का 140  70 का भवन है। सभी जातीय बंधु के सहयोग से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, दीपावली धनतेरस पर सामूहिक भोज तथा अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।			 नंदलालजी, अध्यक्ष स्थानीय सभा, रेलमगरा ने बताया कि रेलमगरा स्थानीय सभा अंतर्गत 74 परिवार निवासी है। स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव प्रतिवर्ष 1 परिवार के सहयोग से मनाया जाता है। सभी जातीय बंधु संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव व अन्नकूट के साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। रामद्वारा में प्रतिदिन रामधुन होती है समाज का भवन, दुकान व मंदिर के साथ 12 बीघा जमीन भी है। राजेश जी, अध्यक्ष स्थानीय सभा, कांकरोली ने बताया कि कांकरोली स्थानीय सभा अंतर्गत 26 परिवार निवासी है। सभी जातीय बंधु संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, रक्तदान शिविर, मकर संक्राति व अन्नकूट के साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। सुंदरलालजी के द्वारा सभी से सहयोग प्राप्त कर पिछले 3 वर्षो से शीतलजल सेवा कार्य कर जी समाज को गौरवान्वित किया है। घनश्याम जी, कपासन ने बताया कि कपासन स्थानीय सभा अंतर्गत 40 परिवार निवास करते है, कोरोनाकाल के कारण पिछले एक वर्ष से गतिविधियाॅ रुकी हुई थी, स्थिति सामान्य होने पर पूर्व की तरह सभी धार्मिक व वार्षिक पर्वो का आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जावेगा। संगठित रुप से स्वामी रामचरण जयंति महोत्सव, आयोजित किया जाता है सीतामाताजी का स्थान है। 3000 वर्गफीट भूमि पर निर्माण हेतु राशि एकत्रित कर भवन निर्माण करने की योजना है। उक्त जूम मीटिंग में मेवाड प्रदेश के सुरेशजी भीलवाडा, सुरेश जी रेलमगरा, मनोहर जी, नाथूलाल जी उदयपुर, गोपाल जी नंदराय, नरेन्द्र जी भीलवाडा, राजेन्द्र जी कानोड, रामरतन जी कोठारी, सनवाड ने भी अपने विचार व्यक्त कर जनगणना कार्य की सराहना करते हुए महासभा के पदाधिकारियों को जातीयबंधुओं के बीच उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया गया तथा समाज के जातीय बंधुओं से सामाजिक संगठन को मजबूत करने हेतु निवेदन किया गया। श्री सी.पी. विजयवर्गीय कोटा पूर्व महासभाध्यक्ष, ओमप्रकाश जी बैंकटा जयपुर, संरक्षक महासभा, महेश जी कोटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा एवं पूर्व महापौर कोटा, सुरेश जी नगरिया वाले जयपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा, दिनेश जी दिल्ली, मोतीलाल जी अलवर, किशन जी सांखना टोंक, भगवान जी गाॅधी कोषाध्यक्ष, प्रभा जी म. उपाध्यक्ष व संगीता जी महिला संयोजिका, संजय जी भीलवाडा सांस्कृतिक मंत्री, रामजस जी अध्यक्ष अहमदाबाद, दिनेश जी प्रभारी उपाध्यक्ष पश्चिमांचल, विमला जी महिला संयोजिका,  रविप्रकाश जी संयोजक सम्मान समारोह समिति, बसंत जी एड. केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी महासभा ब्रजेश जी, संयोजक जनगणना समिति रामचरण जी, संजय जी कोटा, लक्ष्मीचन्द जी अहमदाबाद, मेवाड़ प्रदेश की गतिविधियों की प्रशंषा की एवं महासभा की योजनाओं और सामाजिक संगठन को गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। 
महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व महापौर महेशजी कोटा द्वारा बताया गया कि कोविड महामारी से कई परिवारों में क्षति हुई है, महासभा की पूर्व बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पीडित परिवार को संबल प्रदान किया जाना अत्यन्त आवश्यक है इस हेतु कोष निर्मित्त किया जाकर सहयोग हेतु योजना बनाई गई है, समस्त समाजजनों से पुनः अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक बंधु इस सेवा कार्य के भागीदार बने। इस हेतु मीनिमन राशि रु. 1100/- से लेकर 11000/- तक अथवा अधिक राशि का स्वेच्छा से सहयोग प्रदान कर सकते है। कोष में आज दिनांक तक लगभग रुपये 2,15,000/- की राशि समाजसेवियों द्वारा कोष में जमा की गई है। आपने महासभा कोरोना राहत कोष प्रभारी के रूप में बताया कि अब सहायता हेतु कोटा एवं इन्दौर से समाज के दो परिवारों के आवेदन प्राप्त हुये हैं जिनमें एक मात्र कमाने वाले पुरूष सदस्य का निधन हो गया है। आपने महासभाध्यक्ष एवं सभी उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों के सन्मुख प्रस्ताव रखा कि यदि आप सब की स्वीकृति हो तो पात्र परिवारों को 51000/- रूपये की सहायता महासभा कोरोना राहत कोष से प्रदान कर दी जावे। इस पर महासभाध्यक्ष एवं उपस्थित सभी बन्धुओं ने एकमत होकर सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। महासभाध्यक्ष कन्हैयालालजी सूरत ने कहा कि जयपुर एवं मेवाड़ प्रदेश के विजयवर्गीय बंधुओं का जोश देखकर मैं अभिभूत हूँ। आज इस मीटिंग से आप सभी के जुडे होने पर एक सुखद अनुभुति महसूस हो रही है। सामाजिक संगठन को प्रभावी व मजबूत करने हेतु आवश्यक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके तथा महासभा द्वारा लिये गये समस्त निर्णय की क्रियान्विति स्थानीय सभाओं व प्रांतीय संभाओं के माध्यम से ही संभव होने से वर्तमान कोविड महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में वर्चुअल बैठक आयोजित कर सामाजिक एकता व सोहार्द को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जातीय बंधुओं से संपर्क में रहकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने का प्रयास हमेशा जारी रहा व आगे भी रहेगा। अंत में श्री भगवान जी मन्दसौर सहमहामंत्री एवं रोहित जी सूरत कार्यालय मंत्री ने जूम मीटिंग में शामिल होकर अपने महत्वपूर्ण विचारों से बैठक को सफल बनाने हेतु जयपुर एवं मेवाड़ प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। ¹ नरेन्द्र जी कोटा (महामंत्री) 09414317555, भगवानदास मंदसोर (सहमहामंत्री) 09407480049, सीए रोहित विजय सूरत (कार्यालय मंत्री) 09427113811