लोकसभाध्यक्ष द्वारा VijayvergiyaOnline.com पोर्टल/एप का लोकार्पण "सूचना प्रौद्योगिकी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी" - ओम बिरला

Free website template by Free-Template.co
आज 13 सितंबर को माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला ने दिल्ली में अपने आवास पर विजयवर्गीय (वैश्य) समाज के विजयवर्गीय ऑनलाइन पोर्टल/ एप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री ओम बिरला जी ने विजयवर्गीय समाज को बधाई प्रेषित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वैश्य घटक में विजयवर्गीय समाज एक प्रगतिशील एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित समाज है। संपूर्ण भारत में विजयवर्गीय समाज पीड़ित मानवता की सेवार्थ विभिन्न जनकल्याणकारी प्रकल्पों का निरंतर एवं नियमित संचालन कर रहे हैं। विजयवर्गीय समाज सामाजिक सौहार्द, जनउपयोगी सेवा कार्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाता है। समाज के युवाओं द्वारा तैयार "VijayvergiyaOnline.com" ऐप के माध्यम से संपूर्ण विश्व के विजयवर्गीय एक मंच पर जुड़ कर सुदृढ़ समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेंगे। इस ऐप में संपूर्ण समाज की जानकारी एकत्रित रहेगी जो कि समाज की उत्तरोत्तर प्रगति का आधार बनेगी। आपने कहा कि वर्तमान युग सूचना क्रांति का युग है और नवीन तकनीक का प्रयोग कर हम समाज के साथ देश को भी आगे बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के पूर्व महासभाध्यक्ष श्री सी. पी. विजय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश विजय (पूर्व महापौर, कोटा), दिनेश जी दिल्ली, सुरेश जी जयपुर एवं महावीर जी कोटा ने महासभा की ओर से दुपट्टा ओढ़ा कर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी का अभिनंदन किया। राजीव जी DTO अजमेर, नरेंद्र जी महामंत्री, CA सुरेंद्र जी उपाध्यक्ष, रघुनंदन जी अध्यक्ष कोटा समाज, प्रमोद जी प्रभारी उपाध्यक्ष हाड़ौती प्रदेश, विष्णु जी अध्यक्ष जयपुर समाज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत की इसी कड़ी में सुनील जी युवा मंत्री, एडवोकेट राजेंद्र जी, रामबाबू जी जयपुर, महेश जी,कमलेश जी, संजीव जी, रिंकू जी, भारत जी, नरेंद्र जी, बसंत जी, रोहित जी, डॉ. विकास जी, राजीव जी, रोहित जी, जुगल जी, सीए पंकज जी दिल्ली ने बुके देकर श्री ओम बिरला जी का स्वागत किया। श्री राजीव अलवर ने एप की समाज को उपादेयता और उससे प्राप्त होने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी। ऐप को तैयार करने वाली युवा टीम श्री रवि, रामचरण, कपिल एवं संजय कोटा ने सभागार में लगी बड़ी स्क्रीन पर "VijayvergiyaOnline.com" पोर्टल/एप का प्रदर्शन किया एवं कार्य विधि व सेवाओं के बारे मे उपस्थित समाज बंधुओं को विस्तार से बताया। इसके पश्चात रवि, रामचरण कपिल व संजय ने पोर्टल/एप का अनावरण माननीय लोकसभा अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा संपन्न करवाया। अंत में श्री महेश जी पूर्व महापौर कोटा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महावीर विजयवर्गीय कोटा ने किया।